गिरिडीह: चतरो-खिजुरी मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को देवरी थाना क्षेत्र के देवरी गांव के पास हुए सड़क दुर्घटना में (Road Accident) मालवाहक ट्रक की चपेट में आ जाने से बच्ची की मौत (Child Death) हो गयी।
देवरी थाना क्षेत्र के चोलीडीह गांव निवासी सोमर मोहली की पुत्री पूजा कुमारी (12) अपने मां बेबी देवी और भाभी गुड़िया देवी के साथ बांस लेने गादिटांड़ गांव आयी हुई थी।
बांस लेकर वापस लौटने के क्रम में देवरी गांव के पास सड़क पार कर रही थी। इसी दरम्यान तेज गति से जा रहा मालवाहक ट्रक बच्ची को कुचलते हुए निकल गया।
रास्ते में पूजा की मौत हो गयी
इस घटना में पूजा गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी (Community Health Center Deori) लाया गया, जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए गिरीडीह रेफर कर दिया गया।
गिरिडीह ले जाने के क्रम में रास्ते में पूजा की मौत हो गयी। घटना के बाद वाहन का चालक ट्रक लेकर भाग निकला, लेकिन देवरी पुलिस (Deori Police) ने पीछा कर पकड़ लिया।