गिरिडीह पहुंचे राज्यपाल, चंद्रप्रभु जैन मंदिर में की पूजा-अर्चना

जैन मुनि आचार्य सूरी जी महाराज के सानिध्य में विधि विधान के साथ भगवान महावीर की पूजा-अर्चना की। आचार्य सूरी जी महाराज का आशीर्वाद भी लिया। राज्यपाल सुबह करीब नौ बजे ही चंद्रप्रभु मंदिर पहुंचे थे।

News Aroma Media
1 Min Read

Giridih CP Radhakrishnan: राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) सोमवार को गिरिडीह डुमरी रोड के बराकर नदी तट स्थित 400 करोड़ की लागत से नवनिर्मित रिजूबालिका तीर्थ चंद्रप्रभु जैन मंदिर (Chandraprabhu Jain Temple) पहुंचे।
जैन मुनि आचार्य सूरी जी महाराज के सानिध्य में विधि विधान के साथ भगवान महावीर की पूजा-अर्चना की। आचार्य सूरी जी महाराज का आशीर्वाद भी लिया। राज्यपाल सुबह करीब नौ बजे ही चंद्रप्रभु मंदिर पहुंचे थे।

मंदिर परिसर का भ्रमण कर की तारीफ

राज्यपाल ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और नवनिर्मित मंदिर की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा की खुद भगवान महावीर ने इसी रिजु बालिका तीर्थ में कैवल्य प्राप्त किया था। ऐसे में ये स्थल काफी मायने रखता है। उनका प्रयास होगा कि वे दुबारा इस धार्मिक स्थल पर पहुंचे। राज्यपाल के साथ अनुष्ठान में गिरिडीह के नवीन सेठ्ठी और उनकी पत्नी स्नेह सेठी के साथ गुजरात के नंद प्रसाद परिवार भी शामिल हुए थे।

राज्यपाल इस दौरान जैन समाज के गुजरात के नंद प्रसाद परिवार द्वारा बने इस भव्य रिजू बालिका तीर्थ मंदिर (Grand Riju Balika Teerth Temple) के लोकार्पण समारोह के चौथे दिन सारे अनुष्ठान में शामिल हुए।

Share This Article