Fire in Houses: बिरनी थाना इलाके के गुरहा गांव (Gurha Village) में मंगलवार देर रात एक साथ तीन घरों में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया।
नुकसान का आकलन पांच लाख के करीब बताया जा रहा है। आग लगने का कारण घरों में बिजली (Electricity) के शार्ट सर्किट (Short Circuit) होने के रूप में सामने आया है।
बताया जाता है कि गुरहा गांव के जिन ग्रामीणों के घर आग लगने से पांच लाख का नुकसान हुआ है। इसमें झूमन महतो, जलेश्वर वर्मा और गोवर्धन महतो शामिल है।
तीनों के घर में लगी Short Circuit के कारण गोवंश का बछड़े के साथ बकरी का बच्चा जलकर राख हो गया। जबकि तीनों के घर में रखे महंगे कपड़े और जेवर के साथ अनाज के ढेर के जलने की बात सामने आई है।