गिरिडीह: बेगांबाद के अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार मरांडी और पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने संयुक्त रूप से प्रखंड क्षेत्र में अवैध ढंग से विस्फोटक भंडारण की मिली सूचना पर करमजोरा स्थित अनिल यादव के द्वारा चलाए जा रहे पत्थर खदान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में जिलेटिन, डेटोनेटर बरामद किया है।
मौके से पुलिस ने उपयोग किए जा रहे चार ट्रैक्टर, ड्रिल मशीन, पंप सेट भी जब्त किया है। साथ ही स्थल पर कार्य कर रहे पांच मजदूरों को भी गिरफ्तार किया।
हालांकि, भनक लगते ही खदान का संचालक अनिल यादव भाग गया।
जानकारी के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करमजोरा मोड़ के पास पत्थर खदान में अवैध रूप से विस्फोटक का भंडारण किया जाता रहा है।
इस बात की सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी पुलिस निरीक्षक के साथ शनिवार को छापेमारी कर 160 पीस जिलेटिन, 25 पीस इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 95 पीस बिना तार के डेटोनेटर, चार ट्रैक्टर एक ड्रिल मशीन और पंप सेट भी बरामद किया।
छापेमारी के वक्त काम कर रहे भागीरथ साव, लाल मोहन यादव, मदन सिंह ,कुंवर सिंह और मनोज राय को गिरफ्तार कर शनिवार को गिरिडीह जेल भेज दिया।
इस बाबत बताया गया है कि खदान संचालक अनिल यादव के विरुद्ध अवैध तरीके से विस्फोटक भंडारण का मामला दर्ज कर लिया गया है।