गिरिडीह: पत्थर और माइका के अवैध कारोबारियों पर बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई की है। धनवार एसडीएम धीरेन्द्र सिंह, डीएमओ सतीश नायक और एसडीपीओ मुकेश महतो ने 40 लाख रुपए के मूल्य के अवैध पत्थर और माइका से लोड सात ट्रक व हाईवा को कैलीपहाड़ी में जब्त किया है।
कार्रवाई के दौरान छह हाईवा व ट्रक के चालक और खलासी फरार होने में सफल रहे, लेकिन एक हाईवा के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछताछ में चालक ने सभी सातों मालवाहक वाहनों के मालिक और पत्थर व माइका के अवैध कारोबारियों के नाम का खुलासा किया है।
लिहाजा, चालक के बयान पर अब घोड़थंबा ओपी में माइका और पत्थर के अवैध कारोबारियों के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।
जानकारी के अनुसार हाईवा में सफेद पत्थर लोड है, तो माइका के कई ट्रकों में गांवा इलाके का कीमती माइका लोड है।
एसडीएम और डीएमओ को पिछले कई महीनों से डोंरडा और गांवा क्षेत्रों में वनभूमि से माइका और पत्थरों के अवैध कारोबार की सूचना मिल रही थी। बुधवार मिली सूचना पर डीएमओ को धनवार पहुंचने को कहा गया।
इसके बाद अधिकारियों ने डोरंडा और गांवा वन भूमि से निकल कर गंतव्य स्थान पर जा रहे पत्थर व माइका लोड वाहनों को जब्त किया गया।