गिरिडीह के उद्योगपति सुरेश जालान ने खरीदा 90 करोड़ का प्राइवेट जेट

Newswrap
1 Min Read

Giridih : गिरिडीह के प्रमुख उद्योगपति Suresh Jalan ने अपने लिए 90 करोड़ रुपये का 10-Seaters Private Jet खरीदा है। यह अत्याधुनिक जेट Switzerland से झारखंड के गिरिडीह जिले में स्थित Borough Airport पर Land हुआ।

इस जेट का उद्घाटन कल यानी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया गया। उद्घाटन के तुरंत बाद, इस प्राइवेट जेट को Singapore के लिए रवाना किया गया।

सबसे अमीर कारोबारियों में 299वें स्थान पर सुरेश जालान

बताते चलें झारखंड के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक सुरेश जालान देश के सबसे अमीर कारोबारियों में 299वें स्थान पर आते हैं। वह  Carbon Resources अलकतरा कारखाने के मालिक हैं और उद्योग जगत में उनकी पहचान एक सफल व्यवसायी के रूप में है।

Share This Article