झारखंड : महिला चिकित्सक डॉ. मेघा शर्मा के खिलाफ केस दर्ज, ये है आरोप

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: गिरिडीह जिला अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ. मेघा शर्मा के खिलाफ घूस मांगने और लापरवाही के साथ ऑपरेशन करने को लेकर पचंबा थाना में केस दर्ज किया गया है।

केस दर्ज करने के पश्चात पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि मामले में महिला चिकित्सक डॉ. शर्मा का कहना है कि उन पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं।

जानकारी के अनुसार डॉ. मेघा शर्मा के खिलाफ मृतका चंचला देवी के पति गुलाब मिश्रा ने केस दर्ज कराया है।

थाना को दिए आवेदन में मृतका के पति ने महिला चिकित्सक पर आरोप लगाते हुए कहा कि 28 अक्टूबर को उसने अपनी पत्नी चंचला देवी को गर्भावस्था के दौरान दर्द होने पर अस्पताल में भर्ती कराया।

भर्ती करने के दौरान महिला चिकित्सक ने उसे बताया कि सामान्य डिलीवरी संभव नहीं है, बड़ा ऑपरेशन करना होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

ऑपरेशन के लिए महिला चिकित्सक ने 25 हजार रुपये काउंटर पर जमा करने को कहा। उसने सात हजार जमा किया, तो महिला चिकित्सक गुस्सा हो गई और लापरवाही के बीच उसकी पत्नी का ऑपरेशन किया।

आरोप है कि ऑपरेशन के बाद लापरवाही से सिलाई की गई, जिससे उसकी पत्नी को रक्तस्त्राव शुरू हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Share This Article