Dead bodies of two children in Giridih: रविवार की सुबह-सुबह नक्सल प्रभावित पीरटांड़ थाना क्षेत्र स्थित धावाटांड़ में एक नाले से एक ही परिवार के दो बच्चों की डेड बॉडी मिली है।
दोनों रिश्ते में भाई-बहन थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान बिशनपुर पंचायत के धावाटांड़ निवासी राधिका कुमारी (10 वर्ष) और सचिन सोरेन (7 वर्ष) के रूप में हुई है।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों Dead बॉडी को Post Mortem के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद से दोनों बच्चे की मां और एक दस माह का बच्चा गायब है।