झारखंड : बिना फूड लाइसेंस के संचालित हो रहे पांच होटलों पर 50 हजार का जुर्माना

News Aroma Media
2 Min Read

गिरिडीह: फूड लाइसेंस के बगैर होटल चला रहे लोगों के खिलाफ बगोदर प्रशासन ने र्कारर्वाइ शुरू की है।

इस क्रम में बगोदर-सरिया के प्रभारी एसडीएम सैयद रियाज अहमद ने बुधवार शाम बगोदर क्षेत्र की मिठाई दुकान सहित लाइन होटलों में छापेमारी की।

इस दौरान बगैर फूड लाइसेंस के प्रतिष्ठान चलाने वाले पांच होटलों पर 50 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया।

एसडीएम ने हिदायत भी दी कि प्रतिष्ठानों को संचालित करने के लिए आवश्यक नियमों का पालन करें।

ऐसा नहीं करने पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों प्रचार-प्रसार के माध्यम से अनुमंडल कार्यालय में फूड लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए कैंप लगाया गया था, लेकिन मात्र दस लोगों ने ही कैंप में आवेदन जमा किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

एसडीएम ने कहा कि होटल और दुकान संचालकों की सहूलियत के लिए एक बार फिर अनुमंडल कार्यालय में दस दिनों बाद फूड लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए कैंप लगाया जाएगा।

इसके बाद प्रयास होगा कि अंचल स्तर पर इस तरह का कैंप लगाया जाए ताकि होटल संचालकों को लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए सुविधा हो।

उन्होंने होटल संचालकों से अपील की कि आने वाले दिनों में लगने वाले कैंप में वे लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन जमा करें।

Share This Article