गिरिडीह: कृषि कानूनों के खिलाफ किसान महासभा के आह्वान पर 27 सितंबर को देशव्यापी बंद का नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने भी समर्थन किया है।
माओवादियों ने गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र के नक्सल ग्रसित उत्तराखंड के मंझलाडीह और तिरंगा मोड़ के समीप कई स्थानों पर बंद के समर्थन में पोस्टर चस्पा किया है।
इन इलाकों में पोस्टर लगने के बाद स्थानीय ग्रामीणों में दहशत है। माओवादियों ने तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग करते हुए लिखा है कि काॅरपोरेट सेक्टर के हाथों देश की सत्ता चलाने का सपना मोदी सरकार देखना बंद करे।
तीनों कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए माओवादियों ने पर्चे में लिखा कि इन कानूनों के कारण किसानों को आने वाले वक्त में सिर्फ नुकसान उठाना होगा।
माओवादियों ने कानूनों को रद्द करते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य को लागू करने की भी मांग की है।
इधर, उत्तराखंड के मंझलाडीह और तिरंगा चाौक में नक्सली पोस्टर होने की जानकारी मिलने के बाद डुमरी थाना पुलिस भी वहां पहुंची और सारे पोस्टर को उखाड़ा।