गिरिडीह: जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के जरीडीह में एक गर्भवती महिला (Pregnant woman Rape) के कमरे में देर रात घुसकर दुष्कर्म करने का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।
इस संबंध में पीडि़ता ने पड़ोसी रेशमन महतो के बेटे मनीष कुमार वर्मा के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराया है।
घटना 28 सितंबर की रात की है। पीडि़ता का पति दूसरे प्रदेश में नौकरी करता है और यहां घर में महिला अपनी बच्ची के साथ रहती है।
क्या है मामला
थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, पीडि़ता का कहना है कि 28 सितंबर की रात वह अपनी बच्ची के साथ कमरे में सो रही थी। इसी क्रम में रात 11 बजे पड़ोसी मनीष वर्मा उसके घर का दरवाजा खोलकर कमरे में घुस गया।
इसके बाद मेरे मुंह में कपड़ा डालकर जोर.जबरदस्ती करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा।
जब मैं चिल्लाने की कोशिश की तो आरोपी मनीष वर्मा ने मेरे सीने पर चाकू रखकर धमकी दी कि तुम चुप रहो नहीं तो जान से मार देंगे।
मैं कहने लगी कि आप मेरे साथ ऐसा नहीं करें, मैं गर्भवती हूं। लेकिन उसने मेरी बात नहीं सुनी और मेरे साथ दुष्कर्म करता रहा।
आरोपी ने मेरा मोबाइल भी छीन लिया। देर रात घटना की जानकारी मैंने अपने ससुर एवं अन्य परिजनों को दी।