…और इस मदरसे के हॉस्टल में छात्रा ने फांसी लगाकर दे दी जान, इसके बाद…

गिरिडीह (Giridih) गावां थाना क्षेत्र के पिहरा पूर्वी पंचायत के घाघरा स्थित छात्राओं के मदरसा जामिया इस्लामिया दारूल फलाम लिलबनात पिहरा में नौवीं कक्षा की एक छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी।

Central Desk
1 Min Read

Giridih village Police station: गिरिडीह (Giridih) गावां थाना क्षेत्र के पिहरा पूर्वी पंचायत के घाघरा स्थित छात्राओं के मदरसा जामिया इस्लामिया दारूल फलाम लिलबनात पिहरा में नौवीं कक्षा की एक छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी।

छात्रा की आत्महत्या (Suicide) की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

बताया जाता है कि मदरसे के Hostel में रहकर छात्राएं मजहबी शिक्षा लेतीं हैं। मंगलवार की रात वह टॉयलेट जाने की बात कहकर निकली। फिर अंदर से दरवाजा बंद कर Suicide कर ली।

छात्रा की पहचान कोडरमा जिले के जौनपुर निवासी सलीना परवीन के रूप में हुई है। Dead Body लेकर मदरसे के लोग जौनपुर पहुंचे, तो परिजनों ने सभी को बंधक बना लिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article