झारखंड : फर्जी एडमिट कार्ड बनाकर परीक्षा दे रहा था युवक, गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

गिरिडीह: नगर थाना पुलिस ने बुधवार को समाहरणालय के सभाकक्ष से एक फर्जी परीक्षार्थी अंबुज कुमार को गिरफ्तार किया है।

अंबुज कुमार चतरा जिले का रहने वाला है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर नगर थाना ले गयी है।

अंबुज कुमार गिरिडीह के गांवा के सांख के सुधीर चौधरी के बदले कंप्यूटर टेस्टिंग की परीक्षा दे रहा था। अंबुज कुमार के चेहरे पर मास्क लगा था।

इसी दौरान परीक्षा की ड्यूटी में लगे जिला पंचायत राज पदाधिकारी शिवशंकर कुमार ने संदेह के आधार पूछताछ की तब जाकर मामला सामने आया।

इस दौरान आरोपी के पास से दो एडमिट कार्ड मिले, जिसमें एक मूल परीक्षार्थी सुधीर चौधरी का एडमिट कार्ड था।

- Advertisement -
sikkim-ad

दूसरा एडमिट कार्ड अंबुज कुमार का था,जिसे फर्जी तरीके से तैयार किया गया था।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी अंबुज कुमार ने बताया कि चतरा के ही एक युवक सुबोध कुमार ने उसे पैसे देने का लालच देकर सुधीर परीक्षा देने के लिए कहा।

जानकारी के अनुसार 15वीं वित्त आयोग से कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली होनी है और इसी बहाली में जिले के कई युवकों ने आवेदन दिया है। इसकी परीक्षा ली जा रही थी।

Share This Article