गिरिडीह में मोबाइल दुकान के कर्मचारी से 1.30 लाख की लूट

जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के अलकापुरी राज Telecom नामक मोबाइल दुकान के कर्मी पवन यादव पर मंगलवार को बदमाशों ने जानलेवा हमला करते हुए 1.30 लाख रुपये लूट लिए।

Central Desk
1 Min Read

Giridih Loot: जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के अलकापुरी राज Telecom नामक मोबाइल दुकान के कर्मी पवन यादव पर मंगलवार को बदमाशों ने जानलेवा हमला करते हुए 1.30 लाख रुपये लूट लिए।

पवन को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल (Sadar Hospital) लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि पवन यादव जमुआ से तगादा कर लौट रहा था। इसी दौरान अलकापुरी चौक के पास बाइक पर आये हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। साथ ही उसके पास मौजूद Collection के एक लाख तीस हजार रुपये लूट लिए।

घटना के बाद पचम्बा थाना पुलिस अलकापुरी में कार्मेल स्कूल के समीप लगे CCTV फुटेज को देखकर आरोपितों की तलाश कर रही है।

Share This Article