गिरिडीह: सरिया स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन (Hazaribagh Road Railway Station) के रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत घर से भागे नाबालिग जोड़े (Minor Couple) को स्टेशन के प्लेटफॉर्म से बरामद किया है।
रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक प्रभारी अरुण राम ने बताया कि रविवार की दोपहर 2:30 बजे के करीब ड्यूटी पर तैनात RPF के सहायक उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह, प्रधान आरक्षी देव बच्चन राम व सचिन कुमार पांडेय ने प्लेटफॉर्म नंबर 01/02 पर हावड़ा (Howrah) छोर के पास एक लड़का व एक लडकी को गुमशुम अवस्था में बैठे हुए देखा।
सुचना मिलने पर दोनों के परिजन RPF बैरक पहुंचे
शक होने पर महिला आरक्षी आरती कुमारी के साथ उन दोनों को RPF पोस्ट लाया गया। पूछताछ में लडके ने अपना घर बिरनी थाना (Birni Police Station) क्षेत्र के बराटांड़ बताया।
उसकी उम्र 16 वर्ष है। लडकी भी उसी गांव की 17 वर्षीय किशाेरी बताई गई। दोनों ने बताया कि वे बिना घर में किसी को कुछ बताए घर से निकले हैं।
लडकी के पिता के मोबाइल नंबर पर बात की गई तो उसके पिता ने उसके गायब (Missing) होने की बात कही। साथ ही लड़के के दादा को भी फाेन पर सूचना दी गई।
इसके साथ ही MP प्रतिनिधि बिरनी निवासी देवनाथ राणा को भी सूचना दी गई।। सूचना पाकर दोनों के परिजन RPF बैरक पहुंचे।