… और इस तरह बदमाशों ने एक महिला से ठग लिये 8 लाख के गहने, ई-रिक्शा से…

महिला के पुत्र नील कमल भरतीया ने नगर थाने में मामला दर्ज कराया है, गिरिडीह पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है

News Aroma Media
1 Min Read
1

गिरिडीह : मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिरंगा चौक के समीप हंसा भारतिया नाम की महिला से बदमाशों ने 8 लाख के गहने ठग (Fraud) लिये। महिला ई रिक्शा से जा रही थी।

इसी बीच बदमाशों ने रोका और ठगी का शिकार बना लिया। महिला के पुत्र नील कमल भरतीया ने नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। गिरिडीह पुलिस ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश (Criminals Search) की जा रही है।

बाइक सवार बदमाशों में ई-रिक्शा को

बताया जाता है कि जब महिला E-Rickshaw से जा रही थी, इस दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने रिक्शा को रोका। कहा कि इतना जेवर पहन कर वह कहा जा रही हैं।

जानती हैं कि शहर में घटना कितनी बढ़ गई है। इसके बाद बदमाशों ने महिला के सारे जेवर की ठगी कर ली। घटना CCTV फुटेज में कैद है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply