झारखंड

गिरिडीह में मां ने नवजात को फेंका, कुत्तों ने नोच-नोच कर…

Mother Threw Newborn in Giridih: गिरिडीह के बेंगाबाद थाना इलाके के रातदीह गांव में कुत्तों के झुंड ने निष्ठुर माॅ के जरिए फेंके गये एक नवजात (Newborn) को नोच कर उसे जान से मार दिया।

सोमवार सुबह जब तक स्थानीय ग्रामीण कुछ समझ पाते कि कुत्तों का झुंड किसे नोच रहा है तब तक नवजात के दोनो पांवों को कुते अपना लिवाला बना चुके थे।

अवैध नर्सिंग होम के दीवार के पीछे फेंक दिया

इस दौरान जब ग्रामीण पहुंचे और कुत्तों को वहां से भगाया तब तक नवजात कि मौत (Death) हो चुकी थीं। नवजात को फेंका किसने और वो कौन निष्ठुर महिला थी, जिसने अपने नवजात को गांव के समीप अवैध नर्सिंग होम (Illegal Nursing Home) के दीवार के पीछे फेंक दिया।

इसका पता लगाने में ग्रामीण भी जुटे हैं। इसे अवैध संबध के कारण हुए बच्चे का जन्म लेने से जुड़ा बताया जा रहा है। चर्चा इस बात को लेकर भी है कि अवैध संबध के दौरान गर्भवती होने के बाद किसी महिला ने बेंगाबाद के किसी नर्सिंग होम में डिलेवरी के बाद में नवजात को वहीं फेंक दिया। ग्रामीणों ने नवजात को बोरे में उठाकर उसे दफना दिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker