Giridih Illegal Liquor Recovered: गिरिडीह पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार में शामिल केटरिंग के सामानों के साथ मालवाहक पिकअप वैन से 92 पेटी अवैध शराब (illicit liquor) बरामद की है।
बताया गया कि बुधवार को नगर थाना इलाके में वाहन जांच के क्रम में नगर थाना (Nagar Police station) प्रभारी राम नारायण चौधरी ने वैन से बड़े पैमाने पर ब्रांडेड शराब के स्टॉक को जब्त किया है।
पुलिस ने केटरर संजय प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है। जब्त शराब की कीमत तीन लाख के करीब है।
गिरफ्तार संजय प्रसाद बेरमो के सुभाष नगर का रहने वाला है। हालांकि, ये अभी स्पष्ट नहीं हुआ है केटरिंग सामानों से लोड पिकअप वैन उसी का है या शराब के अवैध स्टॉक की आपूर्ति के लिए Pickup Van का इस्तेमाल कर रहा था या फिर सामानों के आड़ में केटरर मालिक संजय प्रसाद के अवैध शराब का स्टॉक पहुंचा रहा था।
पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।