गिरिडीह : गिरिडीह के भेलवाघाटी (Bhelwaghati) इलाके के गुणियाथर पुल के निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार से नक्सली संगठन CPI माओवादी (CPI Maoist) के 10 लाख लेवी की मांग की।
नक्सलियों (Maoists) ने गुणियाथर इलाके के कई जगहों पर पर्चा फेंका है वहीं दीवारों पर चिपका कर लेवी (Levy) की मांग की है। वैसे नक्सलियों ने पर्चा कब चिपकाया, ये तो स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पुलिस ने इसे शरारती तत्वों की करतूत बताई
हालांकि जब इसकी शिकायत थाना में की गई तो पुलिस (Police) ने इसे शरारती तत्वों की करतूत बताई। लेकिन पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मौके से पर्चा को बरामद कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार गुणियाथर में पुल निर्माण का कार्य कोडरमा के रामटहल चौरसिया कंपनी द्वारा किया जा रहा है। योजना का कार्य PWD एजेंसी है।