गिरिडीह CCL की जमीन पर मंदिर निर्माण मामले में मामला दर्ज

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

गिरिडीह: सदर प्रखण्ड के पचंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत कमरशाली में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की जमीन पर शिव मंदिर निर्माण को लेकर पुलिस और ग्रामीणों के बीच विवाद अब भी जारी है।

पचंबा थाना पुलिस ने मंदिर निर्माण की जिद्द पर अड़े 11 ग्रामीणों समेत 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पचंबा थाना पुलिस की एफआइआर में उस भू-माफिया को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है, जो मंदिर के विवादित प्लाॅट को कब्जा करने के प्रयास में था।

लेकिन सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर उक्त प्लाॅट पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है।

 साथ ही प्लाॅट पर किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इधर, पचंबा थाना पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और सरकारी जमीन को जबरन कब्जा करने का प्रयास करने के आरोप में जिन भूमाफियाओं और ग्रामीणों पर केस दर्ज किया है, उसमें इलाके के मुखिया रहे रामचन्द्र दास के अलावा नागेशवर दास, सोनू अंसारी, मो. सब्बा, विनोद राणा, सूनील राणा, राजेश शर्मा, सुरेश राय, रवि राणा और अजय शर्मा शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि कमरशाली के प्लाॅट पर स्थानीय ग्रामीण शिव मंदिर का निर्माण कर चुके थे।

निर्माण के क्रम में चारों तरफ चहारदीवारी खड़ा कर शिवलिंग की स्थापना करने के साथ वहां पूजा-पाठ तक शुरू हो गया था।

इस दौरान पचंबा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर र्कारवाई की।

Share This Article