गिरिडीह में गलत बिजली बिल से परेशान ग्रामीण आंदोलन पर उतरे

News Aroma Media

गिरिडीह: जिले के गावां प्रखण्ड के ग्रामीणों ने फर्जी बिजली बिल से परेशान होकर आंदोलन करने को बाध्य हो गए।

 शानिवार को प्रखण्ड के किशनपुर, कहुवाई, खेशनरो, धानासोती समेत कई क्षेत्रों में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया एवं बिजली विभाग के खिलाफ नारे लगाकर विरोध जताया।

ग्रामीणों का कहना है कि इन इलाकों में 2016 से ही बिजली का ट्रांसफार्मर जला हुआ है।

हम लोगों ने नए ट्रांसफार्मर लगवाने को लेकर विभाग से कई बार मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

अंततः हम लोगों ने लिखित आवेदन देकर कनेक्शन कटवा दिए ताकि बिना बिजली जलाए बिजली बिल न भरना पड़ जाए।

लेकिन, विभाग की लापरवाही के चलते हम लोगों को पांच वर्षों के बाद 35-40 हजार रुपये का बिजली बिल थमा दिया गया।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि उन लोगों पर थोपे गए फर्जी बिजली बिल को माफ किया जाए, नहीं तो आंदोलन और भी तेज होगा। हम लोग सड़क से लेकर सदन तक जाने को तैयार हैं।