Giridih News: झारखंड के गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के मारवाड़ी मोहल्ला में सोमवार तड़के करीब 3:00 बजे एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से सीताराम डालमिया परिवार की बहू संगीता डालमिया (45) और पोती खुशी डालमिया (21) की मौत हो गई। आग की शुरुआत इमारत के पहले तल पर स्थित खुशी मार्ट नामक कपड़े की दुकान में हुई, जिसके शॉर्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है। आग ने तेजी से पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे अफरातफरी मच गई।
आग की लपटें और घना धुआं इतनी तेजी से फैला कि दूसरी मंजिल पर रह रहे सीताराम डालमिया के परिवार के छह सदस्य फंस गए। स्थानीय लोगों ने तड़के 3:00 बजे के आसपास आग की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी।
दमकल विभाग की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, और कोडरमा व धनबाद से अतिरिक्त दमकल गाड़ियां बुलाई गईं। संकरी गलियों और घने धुएं के कारण बचाव कार्य में मुश्किलें आईं, लेकिन फायर ब्रिगेड ने चार लोगों—सीताराम डालमिया, उनकी पत्नी किरण डालमिया, बेटा दिनेश डालमिया, और पोता रिशु डालमिया—को सुरक्षित निकाल लिया।
दोनों के शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए
हालांकि, संगीता डालमिया और उनकी बेटी खुशी डालमिया दूसरी मंजिल पर फंस गईं और घने धुएं व आग की लपटों के कारण उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संगीता का शव दृश्यमान था, जबकि खुशी की तलाश में बचाव कार्य जारी रहा। बाद में दोनों के शव बरामद किए गए और पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजे गए।
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है, जो खुशी मार्ट में रखे ज्वलनशील कपड़ों के कारण तेजी से फैल गया। इमारत का भूतल दुकान के लिए और ऊपरी दो मंजिलें आवासीय उपयोग के लिए थीं। कपड़ों की बड़ी मात्रा और संकरी गलियों ने आग को विकराल रूप लेने में मदद की। आग बुझाने में करीब छह घंटे लगे।