Human trafficking gang exposed: गिरिडीह जिले के जमुआ थाना पुलिस ने मानव तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 पुरुष और 1 महिला को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए खोरीमहुआ SDPO राजेंद्र प्रसाद ने गुरुवार को जमुआ थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि गिरोह गिरिडीह और कोडरमा से युवतियों की तस्करी कर राजस्थान में देह व्यापार के लिए भेजता था।
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
गिरिडीह एसपी को सूचना मिली थी कि जिले से महिलाओं की तस्करी कर देह व्यापार के लिए दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है। सूचना के आधार पर SP के निर्देश पर SDPO की अगुवाई में एक टीम गठित कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी
सुशीला देवी (पति सुनील यादव), ग्राम बगरी, थाना- डोमचांच, जिला कोडरमा
विनोद कुमार यादव (पिता रूपनारायण यादव), ग्राम बाघमारा, थाना जमुआ
सुनील यादव उर्फ बिन्दु (पिता रामू यादव), ग्राम बगरो, थाना- डोमचांच, जिला कोडरमा
बबलू प्रसाद (पिता बिलय सुंडी), ग्राम बगरो, थाना- डोमचांच, जिला कोडरमा
युवती को कराया गया मुक्त
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर देह व्यापार के लिए बेची गई एक युवती (पीड़िता) को भी बरामद कर लिया है।
मामले में पीरटांड़ थाना क्षेत्र के कठवारा निवासी मुकेश कुमार के आवेदन पर जमुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक रोहित महतो, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, डोमचांच थाना
प्रभारी ओम प्रकाश, एएसआई वेदप्रकाश पांडेय सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है