गिरिडीह के प्रवासी मजदूर की विशाखापतनम में मौत

News Aroma Media
1 Min Read

Giridih News: सरिया के चिरुवा पंचायत के कपिलो निवासी एक प्रवासी मजदूर (Migrant Laborer) की विशाखापतनम (Visakhapatnam) में मौत हो गई।

मृतक की पहचान बजरंगी भूइयां (24) के रूप में हुई है। वह पिछले एक साल से विजय सी पोर्ट प्राइवेट कंपनी (Vijay Sea Port Private Company) में कार्यरत था।

परिजनों में मातम पसरा

बीती रात बजरंगी भूइयां की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद उसे सहयोगी गुड्डू भुइयां हॉस्पिटल ले जाने लगा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक अविवाहित था। बुधवार दोपहर में शव को कंपनी के लोगों ने Ambulance से कपिलो पहुंचाया जिसे देखकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

Share This Article