झारखंड की नाजिया के लिखे गीत को कुमार सानू, साधना सरगम और तुफैल देंगे अपनी आवाज

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह : जिले के गांवा प्रखंड की नाजिया चाहत की आवाज अब बॉलीवुड में गुंज रही है।

बचपन से ही संगीत का शौक रखनेवाली नाजिया चाहत गायन के अलावा गीत लेखन के क्षेत्र में भी अपना टैलेंट दिखा रही हैं।

झारखंड की नाजिया के लिखे गीत को कुमार सानू, साधना सरगम और तुफैल देंगे अपनी आवाज

जल्द ही एक हिंदी एलबम ‘मेरे हमसफर’ की रिकॉर्डिंग होने जा रही है, जिसमें बॉलीवुड के मशहूर गायक कुमार सानू, साधना सरगम और तुफैल कुरैशी अपनी आवाज देंगे।

इस एलबम के गीत नाजिया चाहत, नौशाद खान और अभय ने लिखे हैं। इसके संगीतकार नौशाद अली राहत हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह एलबम ए4यू मूवीज के बैनर तले बन रहा है। इसके प्रोड्यूसर डॉ एजाज समी हैं। इस एलबम में छह गाने होंगे। ए4यू मूवीज की यह पहली प्रस्तुति होगी। पीआरओ कुलदीप चौरसिया इसका प्रचार-प्रसार करेंगे।

Share This Article