गिरिडीह: सेन्ट्रल कोल फिल्ड लिमिटेड ( सीसीएल ) के ओपनकास्ट माइंस से कोयला की चोरी कर धोबीडीह मैदान में डम्प किये जाने की सूचना पर गुरुवार को पचम्बा पुलिस ने छापेमारी की।
थाना प्रभारी नीतीश कुमार की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई में कोई चोर नहीं पकड़ा गया लेकिन, चार टन से अधिक कोयला जब्त किया गया है।
बताया गया कि थाना प्रभारी को यह सूचना मिली थी कि ओपनकास्ट माइंस से कोयला की चोरी कर इसे धोबीडीह टाड़ में डम्प किया गया है।
यहीं से कोयले को साइकिल और बाइक पर लादकर दूसरे स्थान पर भेजा जा रहा था ।
इस सूचना पर गुरुवार की सुबह छापेमारी की गई।थाना प्रभारी ने कहा कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
मालूम हो कि सीसीएल के माइंस से कोयला की चोरी लगातार होतीरह्ती है। वहीं, अवैध खनन भी किया जाता है।
पुलिस और सीसीएल की ओर से की जा रही कार्रवाई से कोयला चोरी पर अंकुश लगा है लेकिन मौका मिलते ही कोयला चोर हाथ साफ कर ले रहे हैं