गिरिडीह: बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ एक साथ दो थानों की पुलिस ने मंगलवार को सदर प्रखंड के अलग-अलग नदी घाटों पर कार्रवाई कर बालू लोड 15 ट्रैक्टर जब्त किया।
जिला मुख्यालय के पचंबा और मुफ्फसिल थाना पुलिस ने सुबह ये कार्रवाई किया। इस दौरान मुफ्फसिल थाना प्रभारी बिनय राम और पचंबा थाना के इंस्पेक्टर अनिल कुमार समेत कई पदाधिकारी कार्रवाई में शामिल थे।
पुलिस अधिकारियों की टीम सबसे पहले पचंबा थाना के मोंसफडीह के साथ बनखंजो नदी घाट में छापेमारी कर सात बालू लोड ट्रैक्टर को जब्त किया। जब छापेमारी हुई, तो उस वक़्त भी ट्रैक्टर में बालू लोड किया जा रहा था।
पदाधिकारी और जवानों को देख कर चालक गाड़ियों को छोड़ कर फरार हो गए।
इस दौरान इन घाटों से साथ ट्रैक्टर जब्त किया गया। इस बीच पुलिस गिरिडीह-डुमरी रोड के बराकर नदी पहुंची।
यहां भी एक साथ आठ ट्रैक्टर में बालू लोड किया जा रहा था, जिसे जब्त कर पुलिस थाना ले आई। जबकि चालक फरार होने में सफल रहे।