गिरिडीह: बेंगाबाद थाना अंतर्गत गादी स्थित न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर मिले शव का खुलासा पुलिस ने किया।
पुलिस टीम ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी अमित रेणु के निर्देश पर एसडीपीओ सदर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गयी।
जानकार सूत्रों के मुताबिक जांच के क्रम में पुलिस ने दोनों हत्यारों को पकड़ने में सफलता पाई है।
मृतक की पहचान सोनबाद पंचायत के बलीडीह निवासी बुधन मुर्मू के रूप में की गयी थी, जिसकी हत्या के आरोप में सुइयाटांड़ निवासी शनिचर राय और मुदला राणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार हत्या का कारण शराब के नशे में तीनों के बीच झगड़ा होना सामने आया है।
होली के पूर्व रात को तीनों ने एक साथ शराब का सेवन किया और अधिक नशे में तीनों के बीच किसी बात को लेकर झड़प शुरू होयी।
नशे की हालत में शनिचर राय और मुदला राणा ने मिलकर बुधन मुर्मू को पत्थर से कूच कर मार दिया और लाश को रेलवे ट्रैक पर छोड़ दिया। हालांकि पुलिस ने फ़िलहाल अभी इस मामले का खुलासा नहीं किया गया है।
पुलिस अभी इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।