गिरिडीह: जंगल से भटकर गांव की तरफ पहुंचे नीलगाय के बच्चे पर कुत्तों ने हमला बोल दिया, जिसे ग्राणीणों ने बचा लिया। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी नील गाय के बच्चे को साथ ले गये ।
बताया गया है कि सदर प्रखंड के जसपुर पंचायत अंतर्गत बल्हो गांव में कुत्तों ने नीलगाय के बच्चे को घेर लिया।
इस बीच उस पर ग्रामीणों की नजर पड़ी।
लोगों ने कुत्तों को खदेड़कर नील गाय के बच्चे को बचाया और इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी नील गाय के बच्चे को लेकर चले गए।
इस दौरान मुख्य रूप से सकलदेव सिंह, धनेश्वर सिंह, सुधीर मंडल, रामेश्वर सिंह, नागेश्वर सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।