Giridih News: झारखंड के गिरिडीह जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र के निमापहरी गांव में एक कुएं से 30 वर्षीय रीना देवी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। रीना पिछले एक सप्ताह से लापता थी, और शव मिलने की खबर फैलते ही गांव में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। रीना के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी है।
9 अप्रैल से लापता थी महिला
पुलिस को 19 अप्रैल 2025 को सूचना मिली कि निमापहरी गांव के एक कुएं में एक महिला का शव तैर रहा है। मौके पर पहुंची हीरोडीह थाना पुलिस ने शव को बाहर निकाला और उसकी पहचान रीना देवी के रूप में की। रीना के मायके वाले भी घटनास्थल पर पहुंचे और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए। मृतका की भाभी रूबी देवी ने बताया कि रीना 9 अप्रैल से लापता थी, और 11 अप्रैल को परिवार ने हीरोडीह थाने में गुमशुदगी का आवेदन दर्ज कराया था।
रूबी ने कहा, “हमें आज सुबह सूचना मिली कि कुएं में रीना का शव मिला है। ससुराल वालों ने उसे लापता होने के बाद ढूंढने की कोई कोशिश नहीं की।”
तीनों बच्चों को छोड़कर गायब थी
परिजनों के अनुसार, रीना की शादी 12 साल पहले हुई थी, और वह अपने पति और तीन बच्चों के साथ ससुराल में रहती थी। रीना के ससुराल में अक्सर घरेलू विवाद होते रहते थे। कई बार पंचायत और रिश्तेदारों के हस्तक्षेप से समझौता कराया गया, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ। परिजनों का दावा है कि रीना के लापता होने से पहले भी एक पुराने घरेलू विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह अपने तीनों बच्चों को छोड़कर गायब हो गई थी।
मायके वालों ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने रीना के साथ मारपीट की और संभवतः उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया। एक परिजन ने कहा, “ससुराल वालों ने रीना को प्रताड़ित किया। लापता होने के बाद भी उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी। यह साफ तौर पर हत्या का मामला है।”