गिरिडीह में युवक ने की खुदकुशी

Central Desk
1 Min Read

गिरिडीह: जमुआ प्रखंड के नवडीहा ओपी के गादीखुर्द गांव में मंगलवार को एक युवक ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है।

बताया गया है कि पंकज वर्मा (24) ने गांव के निर्माणाधीन मकान में खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची नवडीहा ओपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार पंकज की शादी तय हुई थी। पांच जून को उसकी शादी होनी थी। उसके पिता गुजरात के सूरत में नौकरी करते हैं। वह गांव में रहकर पढ़ाई करने के साथ बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था।

पंकज के परिवार में मां के अलावा भाई और बहन हैं।

बताया गया है कि पंकज का छोटा भाई गांव आया हुआ है और उसके साथ नए घर पर था।

- Advertisement -
sikkim-ad

सुबह आठ बजे पंकज ने छोटे भाई को सुबह का नाश्ता करने के लिए पुराने घर भेज दिया। इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली।

Share This Article