गिरिडीह: पुलिस ने पचंबा थाना इलाके के बोड़ो में संचालित साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) के एक मिनी कॉल सेंटर (Mini Call Center) का खुलासा किया है, जहां से पुलिस ने नौ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गुप्ता सूचना पर यह कार्रवाई की है। यह फर्जी कॉल सेंटर (Fake Call Center) बलदेव यादव नाम के व्यक्ति के नवनिर्मित मकान में संचालित हो रहा था।
बाइक समेत अन्य कई सामान बरामद
इस संबंध में SP दीपक कुमार शर्मा ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि सभी साइबर अपराधी बिजली बिल (Electricity Bill) भुगतान करवाने के नाम पर और गर्भवती महिलाओं को सरकार की योजना राशि दिलाने के नाम पर ठगी करते थे।
इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने सात साइबर अपराधी और एक पैसा निकासी व एक खाता उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति को पकड़ा है। पुलिस ने साइबर अपराधियों के पास से 16 पीस मोबाइल, 25 सीम, दो बाइक समेत अन्य कई सामान बरामद किया है।