गिरिडीह: छोटे बच्चों पर से ध्यान हटना कई बार बहुत भारी पड़ जाता है। इसका एक ताजा और दुखद उदाहरण जिले के गावां नीचे टोला में देखने को मिला। घटना रविवार की सुबह की है।
घर में ही खेलने के दौरान एक साल का बच्चा पानी भरी बाल्टी (20 लीटर) में गिर गया और पानी में ही डूबा रहा। इससे वहीं पर उसकी मौत हो गयी।
घर में ही इतना सबकुछ हो गया, लेकिन घर के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। कुछ देर बाद जब बच्चे को घर में न देख परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया, तो उस मासूम की लाश पानी भरी बाल्टी में मिली।
जानकारी के मुताबिक, देवरी प्रखंड के घोसो निवासी राजेश शर्मा का एक साल का बेटा रिध्यांशु कुमार अपनी मां के साथ कुछ दिनों पहले गावां नीचे टोला स्थित अपने नानी घर आया हुआ था।
रविवार की सुबह वह घर में खेल रहा था। इसी दौरान वह बाल्टी भरकर रखे पानी में डूब गया। परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल गये, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।