आउटसोर्सिंग माइंस में ओबी डंप के दौरान हुआ हादसा, दो घायल

Central Desk

Accident In Outsourcing Mines: गिरिडीह (Giridih) में CCL कबरीबाद माइंस के आउटसोर्सिंग पेच (Outsourcing Screw) में हादसा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार माइंस से OB को डंप किया जा रहा था। डंप किए गए ओबी को डोजर के सहारे नीचे की और धकेला जा रहा था। इसी दौरान डोजर ऊपर से नीचे की और चला गया।

ढलान के कारण डोजर नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि डोजर से कूदने के क्रम में Operator शंकर यादव और सहायक घायल हो गए। घायल डोजर ऑपरेटर को इलाज के अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

CCL Giridih Colliery के महाप्रबंधक बासब चौधरी, परियोजना पदाधिकारी SK सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी आउटसोर्सिंग कम्पनी अंबालाल पटेल (Outsourcing Company Ambalal Patel) के पदाधिकारी से ली।

वहीं सूचना पर मुफ्फसिल थाना पुलिस भी पहुंची और छानबीन शुरू कर दी गई। घटना की सूचना पर मजदूर नेता तेजलाल मंडल, विभूति भूषण समेत कई पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए पीड़ित ऑपरेटर का इलाज करवाने की मांग की।

Outsourcing के पदाधिकारी ने कहा कि घायल ऑपरेटर का समुचित इलाज चल रहा है। इस मामले की लिखित सूचना Outsourcing कंपनी के कर्मी हसन ने मुफ्फसिल थाना में दी है।

हसन ने बताया है कि अचानक तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण डोजर लुढ़क गया और हादसा हो गया। घायल कर्मियों का समुचित इलाज करवाया जा रहा है। वहीं, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि माइंस में घटना से दो कर्मी घायल हुए हैं। आगे मामले की जांच की जा रही है।