लूट केस में गिरिडीह पुलिस ने दो को दबोचा

SP ने बताया कि शहर के नटराज चौक में हुई लूट की घटना में नगर थाना पुलिस ने दो आरोपितों सींटू यादव व मनीष यादव को दबोचा है

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: SBI की मकतपुर शाखा (SBI Makatpur Branch) से एक लाख तीस हजार रुपये निकाल कर घर लौट रहे कोडरमा दंपती को लूटने (Roberry) की वारदात का खुलासा गिरिडीह पुलिस ने कर लिया है।

SP दीपक कुमार शर्मा और DSP संजय राणा के साथ नगर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने शनिवार को पत्रकार वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दिया।

SP ने बताया कि शहर के नटराज चौक में हुई लूट की घटना में नगर थाना पुलिस ने दो आरोपितों सींटू यादव व मनीष यादव को दबोचा है।

दोनों का एक इंटरस्टेट गिरोह है

इनके पास से एक बाइक, एक मोबाइल, गाड़ी की डिक्की तोड़ने वाले औजार और आठ हजार नकदी बरामद हुए है।

SP ने बताया की दोनों बेहद शातिर अपराधी हैं। दोनों का एक इंटरस्टेट गिरोह (Interstate Gang) है। कई और अपराधी इस गिरोह में शामिल हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

सिंटू यादव दिल्ली के बाराहिंदू राव थाना इलाके में 2019 में एक आपराधिक घटना को अंजाम देने के आरोप में दिल्ली की जेल में रह चुका है। इस गिरोह के अपराधी बैंक ग्राहकों (Bank Customers) को टारगेट बनाते थे।

Share This Article