गिरिडीह पुलिस ने सात साइबर ठगों को पकड़ा, सबूत मिटाने के लिए एक ने निगला सिम कार्ड

इनके पास से 27 मोबाइल फोन और 32 सिम कार्ड (Sim card) बरामद किये गये हैंएसपी (ASP)दीपक कुमार शर्मा औरसाइबरडीएसपी(DSP) संदीप सुमन एवं गौरव कुमार ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में गिरफ्तार सातों अपराधियों के क्राइम हिस्ट्री की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इन अपराधियों को गांडेय और बेंगाबाद के सुनसान इलाके में उस वक्त छापेमारी कर

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: साइबर थाना पुलिस (cyber Police station) ने सात अपराधियों को दबोचा है। इनके पास से 27 मोबाइल फोन और 32 Sim Card बरामद किये गये हैं।

गिरफ्तार 6 अपराधी बेंगाबाद और गांडेय थाना क्षेत्र के अहिलयापुर, जोरासिमर गांव के राजेंद्र मंडल , मानसिंह गांव के राहुल मंडल, चंदन मंडल, कृष्णा साहू, भीम मंडल, बिनोद मंडल, मुकेश मंडल शामिल हैं।

गांडेय और बेंगाबाद से सभी आरोपी गिरफ्तार

SP दीपक कुमार शर्मा और साइबर DSP संदीप सुमन एवं गौरव कुमार ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में गिरफ्तार सातों अपराधियों के क्राइम हिस्ट्री की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इन अपराधियों को गांडेय और बेंगाबाद के सुनसान इलाके में उस वक्त छापेमारी कर दबोचा जब सभी अपराध करने में सन्लिप्त थे।

बताया गया कि गिरफ्तारी के क्रम में एक अपराधी भीम मंडल ने सबूत मिटाने के लिए कुछ सिम कार्ड को मुंह में निगल गया। इस दौरान पुलिस ने बड़ी मुश्किल से डॉक्टर के सहयोग से उसके मुंह से सारे सिम कार्ड को बाहर निकाला।

Share This Article