CSP संचालक से हुए लूट कांड में फरार पांचवें आरोपी को पुलिस ने दबोचा, फिर…

Central Desk
1 Min Read

Giridih News: जिले की बगोदर थाना पुलिस ने पिछले दिनों औंरा अरगडिहा (Aunra Argadiha) के समीप CSP संचालक से हुई लूट के मामले में फरार पांचवें आरोपित नूर मोहम्मद को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।

पुलिस ने लूट की बाइक और दो लाख 40 हजार में 38 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं।

पुलिस के अनुसार नूर मोहम्मद बगोदर (Bagodar) थाना इलाके के बेको गांव का निवासी है। CSP संचालक से पांच अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था।

इनमें मुबारक अंसारी, जसीन अंसारी, अल्ताफ रजा, जावेद अख्तर और नूर मोहम्मद शामिल थे। इनकी गिरफ्तारी SDPO धनंजय राम के नेतृत्व में गठित टीम ने की है। आरोपित ने स्वीकार किया है कि उसने ही CSP संचालक से लूट की योजना बनाई थी।

Share This Article