गिरिडीह में रॉयल स्टैग, इम्पीरियल ब्लू और मैकडॉवेल कंपनी के नकली शराब बरामद

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: Royal Stag, Imperial Blue and McDowell बगोदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांच लाख रुपये कीमत की नकली शराब समेत रैपर और ढक्कन बरामद किया है।

नकली शराब के इस स्टाॅक को हेसला के झरी पुल के समीप एक अर्धनिर्मित मकान में छापेमारी कर जब्त किया गया।

पुलिस के अनुसार 1691 नकली शराब का स्टाॅक बरामद हुआ। नकली शराब के स्टाॅक में रॉयल स्टैग, इम्पीरियल ब्लू और मैकडॉवेल के शराब हैं।

पुलिस ने नकली शराब के इस स्टाॅक के साथ तीनों कंपनियों के ढक्कन, रैपर और स्प्रिट भी बरामद किया है। स्प्रिट, ढक्कन और रैपर मिलने के बाद स्पष्ट हुआ कि शराब का यह स्टोक नकली है।

बगोदर पुलिस के मुताबिक फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि जिस अर्धनिर्मित मकान से नकली शराब के स्टाॅक समेत अन्य समानों को जब्त किया है, वह मकान किसका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

थाना प्रभारी सरोज सिंह का दावा है कि जांच के दौरान स्पष्ट हो जाएगा कि अर्धनिर्मित मकान किसका है और नकली शराब बनाने के अवैध कारोबार के सिडिंकेट में कौन-कौन शामिल हैं।

Share This Article