गिरिडीह पुलिस ने पशु तस्करी कर ले जा रहे 40 गोवंश को कराया मुक्त

पुलिस गाड़ी को देखते ही कंटेनर चालक ने फरार होने का प्रयास किया

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: कंटेनर में पशु तस्करी (Animal Trafficking) के लिए लेकर जा रहे 40 गोवंश को गिरिडीह के बगोदर थाना पुलिस ने तस्करों से मुक्त कराया है।

SP दीपक कुमार शर्मा (SP Deepak Kumar Sharma) ने गुप्त सूचना के आधार पर बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में बुधवार को गोवंश लोड कंटेनर को जीटी रोड के समीप जब्त किया।

कंटेनर चालक ने फरार होने का प्रयास किया

पुलिस गाड़ी को देखते ही कंटेनर चालक ने फरार होने का प्रयास किया।

लेकिन थाना प्रभारी ने दौड़ा कर गोवंश लोड कंटेनर को जीटी रोड के समीप पकड़ कर गोवंश पचम्बा गोपाल गोशाला (Govansh Pachamba Gopal Gaushala) में भेज दिया।

Share This Article