क्राइमझारखंड

गिरिडीह पुलिस ने साइबर ठगी के आरोप में पांच को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार ठगों के पास से 7 मोबाइल,(MOBILE) 8 सिम कार्ड, दो बाइक (BIKE)व पांच एटीम (5ATM)बरामद किया किये गये हैं। सभी को जेल भेज दिया गया है।

Giridih Police Arrests Five in Cyber Fraud Case:

गिरिडीह(Giridih) प्रतिबिम्ब पोर्टल की सहायता से गिरिडीह पुलिस(Giridih Police) को पांच साइबर(cyber) ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र(Bengabad police station ) के खंडोली डेम के आसपास साइबर(cyber) ठगी की सूचना पर साइबर डीएसपी (DSP)आबिद खान के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया।

एसपी(ASP) दीपक कुमार शर्मा(Deepak Kumar Sharma) ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में मरगोमुंडा थाना (Margomunda police station)क्षेत्र के केंदुवाटांड़ के रहने वाले 26 वर्षीय दिलीप कुमार मंडल,

22 वर्षीय प्रवीण कुमार मंडल, नयाडीह के रहने वाले 19 वर्षीय मोज्जम अंसारी, तिसरी थाना क्षेत्र के कटकोको के रहने वाले 26 वर्षीय राजू बेसरा, बगेादर थाना(Bagadar police station) क्षेत्र के अटका के रहने वाले पवन कुमार मंडल शामिल हैं।

गिरफ्तार ठगों के पास से 7 मोबाइल,(MOBILE) 8 सिम कार्ड, दो बाइक (BIKE)व पांच एटीम (5ATM)बरामद किया किये गये हैं। सभी को जेल भेज दिया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker