गिरिडीह: गिरिडीह रेलवे स्टेशन (railway station) के समीप रेलवे मैदान (अंटा बंगला) में पुलिस ने शनिवार रात छापेमारी कर चार नशेड़ियों को पकड़ा है। सभी युवक नशीले पदार्थ का सेवन कर रहे थे।
सूचना मिलने पर पुलिस कप्तान (police captain) दीपक कुमार शर्मा दलबल के साथ अंटा बंगला पहुंचे। पुलिस को देखते ही भगदड़ मच गई। नशा कर रहे लोग भागने लगे। इस दौरान चार युवकों को घेरकर पुलिस ने पकड़ा। मौके से एक स्कार्पियो (Scorpio) और दो बाइक को भी जब्त किया गया।
SP ने मौके पर मौजूद नगर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार को सभी चारों लड़कों का मेडिकल जांच कराकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।