बगोदर के पोचरी गांव के जुआ अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा, 5 जुआरी गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Police Raided Gambling Den: गिरिडीह में बुधवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बगोदर थाना (Bagodar Police Station) क्षेत्र के पोचरी गांव के जुआ अड्डे पर छापा मारा।

इस दौरान पुलिस ने पांच लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा। उनके पास से पुलिस ने 20 हजार रुपये और बाइक बरामद किए हैं।

इस संबंध में सरिया-बगोदर के SDPO धनंजय कुमार राम ने बताया कि हमें गुप्त सूचना (Secret Information) मिली कि बगोदर थाना क्षेत्र के पोचरी गांव में एक स्थान पर जुआ अड्डा के संचालन हो रहा है।

सूचना की पुष्टि होने पर बगोदर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त स्थान पर छापामारी की गई। पुलिस के पहुंचते ही सभी लोग भागने लगे। जिसके बाद बगोदर पुलिस ने खदेड़ कर पांच लोगों को पकड़ा।

वहीं, मौके पर से नगद 20 हजार रुपये और बाइक को भी जब्त की गयी।

- Advertisement -
sikkim-ad

5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, बता दें कि बगोदर (Bagodar) थाना क्षेत्र के कई इलाके में जुआ अड्डा का संचालन होता है। इन अड्डों पर कई लोग अपना भाग्य आजमाने पहुंचते हैं।

Share This Article