गिरिडीह पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब किया जब्त, दो गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: अवैध शराब व्यवसाय के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तिसरी पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में बुधवार को पुलिस इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बरवाडीह निवासी बिनीत कुमार बरनवाल और सुनील साव के घर से ही अंग्रेजी शराब बिक्री करने की गुप्त सूचना मिली थी।

सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दोनो के घरों में रखे अवैध शराब को जब्त करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

बताया कि छापेमारी में सुनील साव के पास से ऑफिसर चॉइस 280 एमएल का 18 बोटल, रॉयल स्टेज 22 पीस, और बिनीत कुमार बर्णवाल के घर से बकार्डी का रम 24 पीस, बियर किंग फिसर 120 पीस, एम्पेरियल ब्लू 31 पीस, रॉयल स्टेज 20 पीस, ब्लेंडर 25 पीस जब्त किया गया। दोनों गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है।

Share This Article