Giridih Police : Police की सक्रियता से अपहर्ताओं के चंगुल से कुछ ही घंटों में अपहृत व्यक्ति को सकुशल मुक्त करा लिया गया। हालांकि, मौका पाकर अपराधी भागने में सफल रहे। घटना अहिल्यापुर थाना क्षेत्र की है।
मिथलेश को सुरक्षित बचाने का Operation शुरू
बताया गया कि जोरासीमर गांव के रहने वाले जितेंद्र मंडल का पुत्र मिथलेश मंडल (Mithlesh Mandal) सोमवार की सुबह आठ बजे पत्नी अंजली देवी और मां राधिका देवी को जरूरी काम बताकर बाइक से निकला था।
शाम को मिथलेश के मोबाइल नंबर से उसकी पत्नी अंजली देवी को कॉल कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा कि मिथलेश मंडल को अपहरण कर लिया गया है।
साथ ही उसने दस लाख रुपये की फिरौती मांगी। अंजली ने मामले की जानकारी सास को दी। इसके बाद मिथलेश मंडल की मां ने घटना की जानकारी अहिल्यापुर थाना पुलिस और SP को दी।
मामले की जानकारी मिलते ही SP दीपक शर्मा (Deepak Sharma) के निर्देश पर बगोदर सरिया SDPO नौशाद आलम समेत कुछ थाना प्रभारियों ने अपहरणकर्ताओं से अपहृत मिथलेश को सुरक्षित बचाने का Operation शुरू किया।
बताया गया कि SDPO नौशाद आलम के नेतृत्व में पुलिस ने चारों तरफ घेराबंदी शुरू की। इस बीच बढ़ते दबाव के बीच अपहरणकर्ताओं ने मिथलेश मंडल को बगोदर के GT रोड के समीप छोड़ भागे। वारदात में तीन से चार अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है, जिन्हें Police तलाश रही है।