गिरिडीह पुलिस की पशु तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, मवेशी लदे दो पिकअप वैन जब्त, 12 पशु बरामद

Central Desk
1 Min Read

Giridih Animal Smugglers: गिरिडीह (Giridih) जिले की जमुआ थाना पुलिस ने SP दीपक कुमार शर्मा (SP Deepak Kumar Sharma) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की सुबह थाना इलाके के खरगडीहा के काशियाडीह जंगल में छापेमारी कर 12 गोवंश लोड दो पिकअप वैन को जब्त किया है। हालांकि, पिकअप वैन के चालक फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार दोनों पिकअप वैन में लोड गोवंश को गिरिडीह होते हुए पश्चिम बंगाल के रास्ते Bangladesh भेजने की तैयारी थी। जिले में अब तक 1100 गोवंश को पुलिस मुक्त करा चुकी है। कुल 108 आरोपितों को जेल भेजा गया है। गोवंश लोड 82 वाहन जब्त हो चुके हैं।

Share This Article