Giridih Raid in Saw Mill : गिरिडीह जिले के बेंगाबाद वन विभाग की टीम ने बुधवार को मोतीलेदा (Motileda) में संचालित प्रतिबंधित आरा मिल (Saw Mill) में छापामारी की।
इस दौरान मिल से लगभग एक लाख रुपए की बेशकीमती लकड़ियां जब्त की गई। वन विभाग (Forest department) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित आरा मशीन के विरूद्ध कार्रवाई की है, लेकिन छापेमारी की भनक लगते ही मलिक ने आरा मशीन को खोलकर गुप्त स्थान पर छुपा दिया।
जिस कारण छापामारी (Raid) करने गई वन विभाग की टीम को आरा मशीन हाथ नहीं लगा। मशीन घर के आसपास डंप लकड़ी को जब्त कर विभाग को वापस लौटना पड़ा। यह आरा मिल मोतीलेदा के रविंद्र राणा का था।
बताया जाता है कि मोतीलेदा में रविंद्र राणा द्वारा गुप्त ढंग से प्रतिबंधित आरा मशीन चलाया जा रहा था। इस बात की सूचना वन विभाग को मिली थी।