17 अप्रैल से नहीं शुरू होगी गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, रेलवे ने किया…

धनबाद रेल डिवीजन के PRO और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी (Annapurna Devi) के PA अरविंद पांडेय ने भी कहा कि ट्रेन चलाए जाने को लेकर अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई

News Desk
1 Min Read

गिरिडीह: 17 अप्रैल से गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस (Giridih-Ranchi Intercity Express Train) नहीं चलेगी। यह रेलवे (Railway) की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है।

बता दें कि 17 अप्रैल से इस ट्रेन (Train) के शुरू होने संबंधी खबर समाचार पत्रों और सोशल मीडिया (Social Media) में चला दी गई थी। वास्तव में यह खबर पूरी तरह गलत और भ्रामक साबित हुई।

17 अप्रैल से नहीं शुरू होगी गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, रेलवे ने किया…- Giridih-Ranchi Intercity Express will not start from April 17, Railways…

फिलहाल ट्रेन चलाने की तिथि तय नहीं

इस संबंध में धनबाद रेल डिवीजन (Dhanbad Rail Division) के मुताबिक ट्रेन चलाने की तिथि फिलहाल तय नहीं हुई है।

धनबाद रेल डिवीजन के PRO और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी (Annapurna Devi) के PA अरविंद पांडेय ने भी कहा कि ट्रेन चलाए जाने को लेकर अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

धनबाद रेल डिवीजन पीआरओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, साउथ ईस्टर्न रेलवे हाजीपुर (South Eastern Railway Hajipur) के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा और कोलकाता ईस्ट रेल जोन (Kolkata East Rail Zone) की महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने फिलहाल गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (Giridih-Ranchi Intercity Express Train) को चलाने की तिथि नहीं की है।

Share This Article