सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने रात में सड़कों पर निकले गिरिडीह SP

News Update
1 Min Read
#image_title

Giridih SP Came out on the Streets: गिरिडीह जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार (Dr. Bimal Kumar) ने सोमवार की देर रात कई थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए।

इस दौरान SP ने बरकट्टा ओपी, सरिया थाना, घोड़थम्बा ओपी, परसन ओपी, डुमरी थाना, देवरी थाना, बिरनी थाना, द्वारपहरी, गांडेय थाना, धनवार थाना, पचंबा थाना और कबरीडीह इलाके का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं नाईट पेट्रोलिंग (Night Patrolling) का जायजा लिया।

पुलिस आ गयी है अलर्ट मोड पर

SP के देर रात निकलने की जानकारी मिलते ही पूरे जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर आ गयी है और जांच अभियान (Investigative Campaign) तेज कर दिया। SP ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था पर हमारी पैनी नजर है। लगातार जिले की सुरक्षा का जायजा लिया जा रहा है ताकि कानून और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।

Share This Article