गिरिडीह SP ने 13 पुलिस अधिकारियों को किया इधर से उधर, कुछ थानेदार लाइन हाजिर

News Aroma Media

गिरिडीह: गिरिडीह SP अमित रेणु (SP Amit Renu) ने होली के ठीक अगले दिन गुरुवार को 13 पुलिस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग (Officers Transfer-Posting) कर दी। इसमें कई थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी समेत तीन साल से जमे इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।

कुछ थानेदारों को लाइन हाजिर भी किया गया है। उनकी जगह ऐसे पुलिस अधिकारियों को थानेदार बनाया गया है, जिनका ट्रैक रिकॉर्ड क्राइम कंट्रोल (Track Record Crime Control) करने में बेहतर रहा है। 24 घंटे के भीतर सभी अधिकारियों को तत्काल योगदान देने का निर्देश दिया गया है।

गांवा थाना प्रभारी लाइन हाजिर

जारी लिस्ट के मुताबिक, गांवा थाना प्रभारी पिंटू कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मंशाडीह ओपी प्रभारी रहे सन्नी सुप्रभात को गांवा का नया थाना प्रभारी बनाया गया।

पुलिस लाइन से ASI प्रदीप कुमार को तिसरी थाना प्रभारी बनाया गया। तिसरी थाना प्रभारी पिक्कू प्रसाद को धनवार थाना प्रभारी बनाया गया है। बगोदर थाना के ASI उदित बेदिया को तिसरी के थानसिंहडीह ओपी प्रभारी का चार्ज सौंपा गया है।

नवडीहा ओपी प्रभारी चंदन सिंह को भी क्राइम कंट्रोल (Crime Control) करने में नाकाम रहने पर लाइन हाजिर कर दिया गया है। तिसरी के लोकायनयन थाना प्रभारी राधेश्याम पाण्डेय को नवडीहा ओपी प्रभारी बनाया गया है। धनवार थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार को लोकायनयनपुर थाना प्रभारी बनाया गया है।

राजू मुंडा बने मधुबन का नया थाना प्रभारी

थानसिंहडीह ओपी प्रभारी मोहम्मद शकील को लाइन हाजिर कर दिया गया है। VIP मॉनिटरिंग सेल (VIP Monitoring Cell) में पोस्टेड अभिषेक कुमार रंजन को मंशादीह ओपी प्रभारी बनाया गया है। सरिया थाना प्रभारी राजू मुंडा को मधुबन का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।

मधुबन के वर्तमान थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह (Mrityunjay Singh) को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार मौर्य को सरिया का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।