गिरिडीह: आसनसोल रेल डिवीज़न ने महिलाओं के लिए खास पहल शुरू की है। इस संबंध में रेल डिवीजन ने नए आदेश जारी किए हैं।
आदेश के अनुसार अब गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड में संचालित पैसेंजर ट्रेन में एक खास महिला बोगी जोड़ा जाएगा। इसकी शुरुआत भी हुल दिवस के अवसर पर कर दी गई है।
इस बोगी में पुरुष यात्रियों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी। बुधवार को मधुपुर आरपीएफ के एसआई धीरेंद्र कुमार भी आरपीएफ जवानों के साथ नए महिला बोगी में पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने बोगी में मौजूद महिला यात्रियों को महिला सुरक्षा की जानकारी देते हुए कहा कि इस बोगी में अतिरिक्त यात्रियों के प्रवेश पर रोक रहेगी।
आरपीएफ प्रभारी धीरेंद्र ने मौजूद महिलाओं से कहा कि अब उनकी यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी।
उन्होंने बताया कि महिला सुरक्षा को लेकर एक माह तक जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।
महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ ने 139 टोल फ्री नंबर भी शुरू किया है। इस नंबर पर परेशानी में फंसी या छेड़छाड़ की शिकार महिला फोन कर सहयोग पा सकती है।
इस दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए ही गिरिडीह स्टेशन को सैनिटाइज भी कराया गया।
जागरुकता अभियान में आरपीएफ के एसआई मनोज कुमार समेत कई जवान शामिल थे।